सरायकेला : कोल्हान प्रमंडल राजद के पदाधिकारीयों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक बोधी कंपलेक्स में प्रदेश महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया है कि हेमंत सोरेन के जेल में होने के कारण इस बार राजद की ओर से होली नहीं मनाई जाएगी.
बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए झामुमो की ओर से सिंहभूम और जमशेदपुर से प्रत्याशी देने की मांग की गई. महागठबंधन के मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल में होने की वजह से राजद कार्यकर्ता मर्माहत हैं. पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि झारखंड में राजद काफी मजबूत स्थिति में है. झारखंड के 5 लोकसभा एवं 30 विधानसभा क्षेत्र में राजद की मजबूत स्थिति है. मगर अभी चुनाव लड़ना नहीं चुनाव जीतना टारगेट है और भाजपा को दिल्ली के सत्ता से बेदखल करने की चुनौती है. ऐसी स्थिति में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का यह नैतिक कर्तव्य है कि वे महागठबंधन धर्म का पालन करें. शीघ्र ही कोल्हान प्रमंडल राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारीयो एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक आदित्यपुर में आयोजित की जाएगी.
बैठक में ये भी थे मौजूद
बैठक में विचार रखने वालों में प्रदेश सचिव देव प्रकाश, प्रदेश सचिव राजेश यादव, युवा राजद अध्यक्ष उदित यादव, अमरिंदर सिंह मिनदे, वरिष्ठ नेता एसएन यादव, रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, आरके अनिल, कुमार विपिन बिहारी, सेवा सिंह, राजेश रसिक आदि शामिल रहे.