जमशेदपुर : राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी और जनाधार वाली पार्टी है। 25 वां स्थापना दिवस पर 5 जुलाई को सामाजिक न्याय के सभी समर्थकों को बधाई अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बयान जारी कर दी है। उन्होंने कहा लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए और गरीबों, दलितों और पिछड़ों की आवाज बनने का काम आज भी कर रहे हैं । बिहार में नेता प्रतिपक्ष युवाओं के चहेते और राजद के जुझारू नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के झंडे और आवाज को बुलंद करने में लगे हैं। करोड़ों बिहारवासी तेजस्वी यादव के समर्थक हैं यही कारण है कि बीते विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी राजद को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। बावजूद राजद जनसमर्थन से सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई। बिहार में एकमात्र राजद ही है जो सामाजिक न्याय और सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। यही कारण है कि लोगों का जनसमर्थन राजद के साथ है। तिकड़म कर जरूर सत्ता में नीतीश कुमार आ गए हैं, परंतु जनादेश तेज तेजस्वी यादव और राजद के साथ है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लालू यादव सामाजिक न्याय के सबसे बड़े योद्धा माने जाते हैं । भाजपा लालू यादव से इस कदर भयभीत है कि लालू यादव के नाम से ही भयभीत हो जाती है।