चाईबासा : चक्रधरपुर- सोनुवा मुख्य मार्ग रागामाटी गांव के समीप अनियंत्रित होकर कार 11 हजार वोल्ट बिजली पोल पर कार टकरा गई। जिससे क़ार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे निवासी दुलाल मंडल, प्रहलाद विश्वास, सद्दाम मंडल, तिप्ती लता, देवव्रत दे मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में सवार होकर झारखंड रास्ते कोलकाता दीपावली छुट्टी मनाने जा रहे थे।
दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण और दुर्घटनाग्रस्त कार
इसी दौरान चक्रधरपुर- सोनुवा मुख्य मार्ग रागामाटी के समीप चालक दुलाल मंडल का आंख लग गया। जिस कारण कार 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल में जा टकराई। जिससे बिजली पोल व कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालाकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बिजली पोल गिरने के कारण सड़क में कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा।
दुर्घटना में टूटकर सड़क पर गिरा बिजली का तार
वहीं बिजली पोल के तार के संपर्क में आने से चक्रधरपुर की एक महिला मामूली रूप से जख्मी हो गई है। महिला को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गयी। इधर, बिजली विभाग के द्वारा लाइन को काटा गया जिसके बाद सड़क में आवागमन शुरू हुआ।