जमशेदपुर : धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत तामाकपाल के जयरामडीही गांव के समीप NH-18 पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर हुई इस दुघटना में पश्चिम बंगाल के बीनपुर निवासी बादल पातर (37) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बादल का हेलमेट एवं बैग दूर जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भिजवा दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक बादल पातर अस्थायी रूप से जमशेदपुर में रहते थे। साथ ही टाटा स्टील में ठेका कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। अपनी बाइक से जमशेदपुर से पश्चिम बंगाल स्थित अपने घर जाने के क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गए।
बहरागोड़ा में कंटेनर और ट्रक की टक्कर, एक चालक की मौत
बहरागोड़ा से जामशोला जानेवाली NH-06 पर शासन गांव के समीप गुरुवार देर रात हुई कंटेनर और ट्रक की टक्कर में कंटेनर चालक की मौत हो गई। ट्रक ओडिशा से संतरा लेकर आ रहा था। ट्रक से टकरा जाने के बाद कंटेनर का चालक जख्मी हो गया। तुरंत स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर सावित्री रानी ने उपचार किया। डॉक्टर ने चालक सिर और पैर पर गंभीर चोट के कारण बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया। कंटेनर चालक राम शंकर यादव (55) रास्ते में धालभूमगढ़ के पास दम तोड़ दिया। बहरागोड़ा थाना पुलिस ने सुबह शव को गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा। मृत चालक बिहार के सिवान के नवादा का रहने वाला था। संतरा लदा ट्रक का चालक और हेल्पर दुर्घटना के बाद भाग निकला। सूचना मिलते बहरागोड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल की।