सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप बुधवार की सुबह सड़क किनारे खड़ी एलपीटी 407 वाहन में पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. घटना में जहां पिकअप वैन का डाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक को हल्की चोटे आई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एलपीटी 407 वाहन फ्यूल खत्म होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था. वहीं, पिकअप वैन तेज रफ्तार से उसके बगल से पार हो रहा था. दूसरी ओर, पिकअप वैन में लोड डीजे साउंड सिस्टम डाला के दोनों तरफ बाहर निकला था, वह 407 से टकरा गया. इस दुर्घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई एवं आवागमन बाधित हो गया. पिकअप वैन तिरुलडीह से खरसावां के गोविंदपुर बारात में डीजे सिस्टम बजाने के लिए गया था एवं वहां से वापस लौट रहा था. घटना के बाद तत्काल बारातियों द्वारा पुलिस के पहुंचने से पहले ही पूरे डीजे सिस्टम को अन्य वाहनों में लोड कर हटा लिया गया. मौके पर सिर्फ दो जनरेटर बचा रह गया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर कांड्रा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पिकअप वैन को सड़क से हटवा कर आवागमन को चालू करवाया. उसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें-BIHAR : होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, लोगों ने बोगी से कूदकर बचायी जान