सरायकेला : चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 आसनबनी स्थित बिरिगोड़ा गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक अन्य महिला और पुरुष घायल हो गए। घटना शुक्रवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि तेज़ रफ़्तार गिट्टी लदे 407 वाहन ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर गए और ट्रक ने महिला को कुचल दिया। इस हादसे में चांडिल के रूदिया गांव निवासी सिंधु लायक (55) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कदमकली लायक व चांडिल हाईस्कूल गली निवासी देवेंद्र प्रमाणिक घटना में घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह शुक्रवार को भी बाइक से देवेंद्र नाथ प्रमाणिक के साथ सिंधु लायक और कदमकली लायक जमशेदपुर के चेपापुल दिहाड़ी मजदूरी करने जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार गिट्टी लदा 407 वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही सिंधु लायक की मौत हो गई। घटना के बाद चांडिल के उप प्रमुख प्रमोद उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और चांडिल पुलिस के सहयोग से घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद मौके पर पहुंची चांडिल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने गिट्टी लदे 407 वाहन को भी जब्त कर लिया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों पर कार्रवाई की मांग की।