मुसाबनी : बागजाता गेट से लेकर नीमड़ी-डूंगरीडीह तक सड़क जर्जर है. इसको लेकर बकडा फुलझड़ी शंख नदी पुलिया बाजार के समीप ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिपदो भगत ने की. बैठक में बागजाता से बकड़ा होकर डूंगरीडीह तक जर्जर सड़क के निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की.
आवागमन में होती है भारी परेशानी
ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मती नहीं होने से आवागमन में हो रही परेशानी का जिक्र किया. बताया गया कि बीमार व गर्भवती को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत होती है. विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज आने जाने में दिक्कत होती है. जब-तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं होता है. तबतक ग्रामीण इस सड़क निर्माण को लेकर चैन से नहीं बैठेंगे.
बैठक में ये थे मौजूद
मौके पर मुखिया पर्वत हसदा, ग्राम प्रधान सुनाराम सोरेन ,ग्राम प्रधान शोले हसदा, ग्राम प्रधान मानसिंह सोरेन, ग्राम प्रधान शिव रंजन हसदा, राजेश कैवर्त, पंचायत समिति सदस्य वंदना पाल, करण मुमू, ग्राम प्रधान रंजीत मार्डी, ग्राम प्रधान छोटराय सोरेन, सिंधु हसदा समेत विभिन्न गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.