Ashok Kumar
जमशेदपुर : डकैतों का मुख्य सरगना रहीन खान उर्फ बड़कू मुसाबनी के बदिया गांव में रहता है और उसने उसी गांव में 14 मार्च की रात छवि पुष्टी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में पत्रकारों के बीच कर दिया है. मामले में पुलिस ने 9 डकैतों को 3 हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी डकैत अंर्तराज्यीय गिरोह के हैं. गिरोह के टीम लीडर रहीम खान उर्फ बड़कू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डकैतों की गिरफ्तारी के साथ ही पहले की भी लूट समेत कुल 15 मामले का उद्भेदन हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उत्तर प्रदेश पुलिस का परसुडीह में छापा, टाटा मोटर्स का बाइसिक्स कर्मी गिरफ्तार
इनकी हुई है गिरफ्तारी
गिरफ्तार डकैतों में मुसाबनी बदिया का रहनेवाला रहीम खान उर्फ बड़कू, पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम राधानगर का शेख हासिम उर्फ सोना, सरायकेला-खरसावां जिले के स्वर्णपुर का चंदु मुखी, गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो, पोटका के सानग्राम का अभिषेक डे उर्फ मिथुन, मुसाबनी बदिया गांव का दीपांकर सेन उर्फ शेरा, सिदगोड़ा के बागुनहातु रोड नंबर 5 का राजा नमाता, अरूण नमाता और सिदगोड़ा के एग्रिको रोड नंबर 3 का मनीष प्रसाद शामिल है.
बड़कू की गिरफ्तारी से 15 मामले का उद्भेदन
एसएसपी का कहना है कि बड़कू की गिरफ्तारी से कुल 15 मामले का उद्भेदन हो गया है. इसमें से कोवाली, घाटशिला के तीन मामले, पोटका थाना क्षेत्र के 4 मामले, झाड़ग्राम के तीन मामले, आजादनगर, गुड़ाबंदा और जादूगोड़ा के तीन मामले का उद्भेदन हो गया है.
ये हुआ बरामद
सभी डकैतों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 26 कारतूस, एक चाकू, 78.62 ग्राम गलाया हुआ सोना, सोने की अंगुठी 4 पीस, सोने का लॉकेट एक पीस, सोने का कान का टॉप्स एक जोड़ी, ब्रेसलेट एक पीस, नकद 2.15 लाख रुरपये, एक बाइक और 11 पीस मोबाइल शामिल है.
इनकी बनी थी टीम
ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत, के अलावा मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, अंचल निरीक्षक मनोज कुमार मल्लिक, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार, बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव, मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, गुड़ाबंदा थाना प्रभारी प्रीनन, उलीडीह थाना प्रभारी विनोद टुडू समेत अन्य शामिल थे.
मुख्य सरगना है 19 मामले में चार्टशीटेड
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि डकैतों का मुख्य सरगना बड़कू कुल 19 मामले में चार्जशीटेड है. 10 मामले में उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निकला हुआ था. शहर के अलाव झाड़ग्राम में भी उसके खिलाफ कई थाने में मामले दर्ज हैं.
चोरी से लेकर हत्या तक की घटनाओं को देता है अंजाम
एसएसपी ने कहा कि मुख्य सरगना बड़कू के खिलाफ चोरी के मामले से लेकर हत्या तक का मामला दर्ज है. वह एक दशक से भी ज्यादा समय से घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इस जिले में वह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है. तब उसकी जानकारी पुलिस को हाथ लगी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिर पर पिस्टल सटाकर कहा केस वापस लो नहीं तो जान से मार देंगे