BANDAMUNDA : बंडामुंडा में हथियार के दम पर पांच डकैतों ने एक रेलकर्मी के घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर डाका डाला. घटना बंडामुंडा डीजल कॉलोनी क्वार्टर संख्या एल 204/1 की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात एक बजे अपने क्वार्टर में रेलवे जूनियर इंजीनियर दिलीप पंडा, उनकी पत्नी और बेटा अपने कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान डकैत क्वार्टर का खिड़की तोड़कर कमरे के अन्दर घुस गए.
खिड़की का सरिया काट भीतर घुसे थे डकैत
डकैतों ने एक कटर के माध्यम से खिड़की में लगे लोहे के सरिया को काट कर कमरे के भीतर घुसे थे. रेलकर्मी को जब कुछ आवाजें सुनाई दी तब वे उठ गये. जब उसने आंख खोलकर देखा तो उनके सामने कमरे के अन्दर चार-पांच लोग खड़े थे. अचानक उनलोगों को देख रेलकर्मी पूरी तरह से डर गये. इस दौरान डकैतों ने पूरे परिवार को धारदार हथियार के बल पर बंदी बनाकर घर के अलमारी में रखे लाखों के आभूषण और नकद दस हजार रुपये लूट लिए.
पत्नी के उतरवा लिए जेवर
डकैतों ने रेलकर्मी की पत्नी के गला, कान और हाथ के आभूषण भी उतरवाकर चलते बने. इस दौरान डकैतों ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया. कैमरा तोड़ने के दौरान सीसीटीवी में उनका चेहरा भी कैद हो गया है. घटना की सूचना पाकर बंडामुंडा पुलिस रात में ही घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. सुबह होते ही राउरकेला एएसपी प्रभा शंकर नायक, डीएसपी निर्मल महापात्र, बंडामुंडा थाना प्रभारी चितरंजन नायक फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर जांच पड़ताल की.
असामाजिक तत्वों का बढ़ा है मनोबल
कुछ दिनों से रेलवे यार्ड से कोयला और स्क्रैप की चोरी धड़ल्ले से हो रही है. इस चोरी से जुड़े बाहरी क्षेत्र के असामाजिक तत्व के लोग रोजाना बंडामुंडा में प्रवेश कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है की आरपीएफ खुद असामाजिक तत्वों से मिली हुई नजर आ रही है. यही वजह है की बंडामुंडा रेल नगरी का वातावरण खराब है और रेलकर्मी असुरक्षित हैं.