Home » Jamshedpur : चिकित्सक की लापरवाही से दिव्यांग बने रोहित का सीएमसी वेल्लोर में होगा इलाज, आरोपी डॉ एम आलम की गिरफ्तारी के लिए भाजपा नेता करेंगे जन आन्दोलन
Jamshedpur : चिकित्सक की लापरवाही से दिव्यांग बने रोहित का सीएमसी वेल्लोर में होगा इलाज, आरोपी डॉ एम आलम की गिरफ्तारी के लिए भाजपा नेता करेंगे जन आन्दोलन
Jamshedpur : चिकित्सक की लापरवाही से दिव्यांग बन चुके बच्चे रोहित के इलाज का बीड़ा भाजपा नेता विकास सिंह ने उठाया है। विकास सिंह ने भिक्षाटन कर बच्चे का इलाज करवाने की घोषणा की है। इससे पहले गुरुवार को मामला सामने आने के बाद डिमना मुख्य सड़क स्थित साकेत हॉस्पिटल के प्रबंधक ने रोहित का इलाज निशुल्क करने की बात कही। रोहित जब साकेत हॉस्पिटल पहुंचा तो डॉक्टरों ने रोहित का एक्स-रे कर जांच की। एक्सरे देखने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि रोहित का हड्डी इतना मजबूत हो गया है कि इसे ऑपरेशन करना होगा। डॉक्टरों ने उन्हें सीएमसी वेल्लोर जाने की सलाह दी है। रोहित के पिता संतोष ठाकुर ने बताया कि वे प्राइवेट सुरक्षा गार्ड का काम करता है ऐसे में सीएमसी वेल्लोर में इलाज करवाने में वे असमर्थ है। इस पर विकास सिंह ने रोहित के माता-पिता को पैसे का प्रबंध करने का आश्वासन दिया। विकास सिंह ने कहा कि डॉ एम आलम की गिरफ्तारी के लिए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। डॉ एम आलम की गलती के कारण ही रोहित आज दिव्यांग हो गया। विकास सिंह ने इलाज में पैसा कम पड़ने पर डॉक्टर एम आलम के नर्सिंग होम के बाहर रोहित के माता-पिता के साथ बैठकर भिक्षाटन का किया जाएगा। साकेत हॉस्पिटल के प्रबंधक कैप्टन मनीष कुमार एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार ने रोहित के हाथ की जांच की। मालुम हो कि बुधवार को आरोपी डॉक्टर एम् आलम के खिलाफ साकची थाना में बच्चे के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी।