जमशेदपुर : कैंसर की रोकथाम करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब की ओर से सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में शहर के स्कूलों के कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों को आमंत्रित किया गया था। इसमें मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल और केनकेयर ने भी अपना सहयोग किया। मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की डॉ जयति भट्टाचार्य ने सत्र का संचालन किया और छात्रों को बताया कि नियमित व्यायाम, पौष्टिक आहार और शारीरिक के साथ-साथ मानसिक फिटनेस जैसी स्वस्थ आदतें कैसे व्यक्तियों को खाड़ी में कैंसर रखने में मदद कर सकती हैं। उसने बच्चों के विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए।डॉ। भट्टाचार्य के सत्र के बाद डॉ अमित मुखर्जी द्वारा एक सत्र आयोजित किया गया, जिन्होंने स्वयं कैंसर से जीत प्राप्त की है। उन्होंने प्रतिभागियों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में शिक्षित किया जो उन्हें सचेत करना चाहिए ताकि वे समय पर डॉक्टर से मिलें। हम सभी जानते हैं कि कैंसर अपने शुरुआती चरण में इलाज योग्य है। उन्होंने एक क्विज का भी आयोजित की जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विषय से संबंधित दस प्रश्न पूछे गए थे। विजेताओं के लिए पुरस्कार उनके संबंधित स्कूलों को भेजे जाएंगे।