Home » झारखंड में सर्वाधिक कुपोषित बच्चे सरायकेला-खरसावां जिले में, रोटी बैंक की कुपोषण के खिलाफ चला रही मुहिम
झारखंड में सर्वाधिक कुपोषित बच्चे सरायकेला-खरसावां जिले में, रोटी बैंक की कुपोषण के खिलाफ चला रही मुहिम
बताया गया कि हेल्थ सर्वे फैमिली रिपोर्ट के मुताबिक सरायकेला-खरसावां जिले में 23 प्रतिशत कुपोषण के शिकार बच्चे हैं. जबकि कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम में 16.8 प्रतिशत और पश्चिम सिंहभूम में केवल 13 प्रतिशत ही बच्चे कुपोषित हैं. वहीं, झारखंड में 3 लाख से अधिक बच्चे गंभीर बीमारी के शिकार हैं, जो कहीं ना कहीं कुपोषण के चलते हैं.
सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में राज्यभर में सर्वाधिक कुपोषण के शिकार बच्चे हैं. इसमें जिलेभर के आदिम जनजाति वर्ग के 23 प्रतिशत बच्चे शामिल हैं. यह खुलासा हेल्थ सर्वे फैमिली रिपोर्ट भारत सरकार ने किया है. इसकी जानकारी रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में दी.
रोटी बैंक के कार्यों की दी जानकारी
इस कुपोषण के खिलाफ वे और उनकी टीम लगातार कार्य कर रही है. प्रतिदिन जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में 2 हजार से अधिक लोगों को नि:शुल्क भोजन रोटी बैंक के माध्यम से उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने बताया गया कि कुपोषण मामले को लेकर रोटी बैंक लगातार प्रयासरत है. संस्था के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि रोटी बैंक द्वारा गांव को विकसित कर शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण उपलब्ध कराने के क्षेत्र में कार्य किया जा रहे हैं.