Home » RPF जवान ने मुंबई में यात्री की हत्या की और TATANAGAR स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क को पीटा
RPF जवान ने मुंबई में यात्री की हत्या की और TATANAGAR स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क को पीटा
पूरे देश में ही आरपीएफ जवानों की करतूत इन दिनों देखने को मिल रही हैं. जहां मुंबई में आपस में आरपीएफ का विवाद होने पर एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं सोमवार की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तैनात एक महिला जवान ने बुकिंग क्लर्क को पीट दिया. जिस क्लर्क के साथ मारपीट की गयी है उनकी उम्र 54 साल है. इसके पहले एक रेल कर्मचारी ने आरपीएफ की करतूत के कारण आत्मदाह कर लिया था.
जमशेदपुर : आरपीएफ जवानों को रेल संपत्ति की सुरक्षा करने और यात्री ट्रेनों में स्कॉट ड्यूटी करने के लिये लगाया गया है, लेकिन जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ जवान चेतन ने सोमवार की सुबह 5.20 बजे एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क एसबी सिंह को आरपीएफ की महिला कांस्टेबल गीता कुमारी ने सोमवार की रात बेरहमी से पीट दिया. आरपीएफ जवान की इस हरकत से आरपीएफ की चारो तरफ बदनामी हो रही है.
घटना सोमवार रात को स्टेशन सेकेंड एंट्री गेट के पास वहां की है जहां पर स्कैनर लगा हुआ था. स्कैनर के पास ही आरपीएफ की गीता कुमारी की ड्यूटी लगी हुई थी. इस बीच ही बुकिंग क्लर्क एसबी सिंह (54) को बुकिंग कार्यालय से बाहर बुलाया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस बीच बुकिंग क्लर्क ने अपना हाथ तक नहीं उठाया.
उल्टे में रेल थाने में करा दिया मामला दर्ज
आरपीएफ जवान की ओर से बुकिंग क्लर्क के साथ मारपीट करने के बाद उल्टे में टाटानगर रेल थाने में जाकर मामला भी दर्ज करवा दिया. मामले में कहा गया है कि गीता कुमारी के साथ गाली-गलौज की गयी है. वहीं घटना के बाद बुकिंग क्लर्क ने भी थाने में लिखित शिकायत की है.
डीआरएम तक पहुंचा मामला
ड्यूटी पर तैनात बुकिंग क्लर्क के साथ मारपीट करने का मामला रेल मंडल के डीआरएम से लेकर सीनियर डीसीएम तक पहुंच गया है. पूरे मामले में आरपीएफ की गतिविधियों को काफी गंभीरता से रेल अधिकारी ले रहे हैं. इस बात की चर्चा हो रही है कि जब रेल कर्मचारी के साथ आरपीएफ की ओर से इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो वे आम यात्री के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे.
आरपीएफ के कारण ही रेल कर्मचारी ने की थी आत्मदाह
आरपीएफ की ओर से जबरन जमीन पर कब्जा दिलाए जाने के कारण रेल कर्मचारी सुनिल पिल्लई ने आत्मदाह कर लिया था. मामले में कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ आरोपी आरपीएफ का तबादला कर खानापूर्ति विभाग की ओर से किया गया है.
आरपीएफ कमांडेंट ने क्या कहा
इधर घटना के संबंध में आरपीएफ कमांडेंट पी शंकर कुट्टी से मोबाइल पर संपर्क किया गया. इस बीच पहले तो कमांडेंट ने पूरी घटना की जानकारी ले ली. उसके बाद कहा कि उन्हें घटना की जानकारी दे दी गयी है. इसके बाद यह पूछे जाने पर की आखिर घटना का कारण क्या है? इस सवाल पर कमांडेंट ने साफ जवाब दिया कि वे मीटिंग में बैठे हुए हैं बाद में बात करेंगे. कहकर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया.