जमशेदपुर : जुगसलाई में रामनवनी अखाड़ा जुलूस की रात रेल चक्का जाम करने और गीतांजिल एक्सप्रेस की इंजन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में आरपीएफ की ओर से भी थाने में अलग से एक मामला 100 लोगों के खिलाफ दर्ज किया है. इस मामले मे जुगसलाई पुलिस ने पिछले दिनों 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में आरपीएफ सभी आरोपियों को रिमांड पर लेगी. इसके लिये विभागीय स्तर पर कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन एडहॉक कमेटी ने दिया इस्तीफा, गुटबाजी से थे परेशान
31 मार्च की रात घटी थी घटना
गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन का रेल चक्का जाम करने की घटना 31 मार्च की रात जुगसलाई रेलवे फाटक की है. उपद्रवियों ने रेल चक्का जाम करने के साथ-साथ ट्रेन की इंजन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त भी कर दिया था. आधे घंटे तक ट्रेन को रोकने का काम किया गया था. गनिमत है कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ अन्यथा मामला और विकराल रूप ले सकता था.
जुगसलाई थाने में अलग से है मामला दर्ज
जुगसलाई उपद्रव में आरोपियों के खिलाफ जुगसलाई थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है. जुगसलाई पुलिस ने ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मामले में अन्य कई आरोपियों की भी गिरफ्तार के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज से की गयी है उपद्रवियों की पहचान
पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी से उपद्रवियों की पहचान की है. हालाकि इसमें जुगसलाई के लोगों का कहना है कि कुछ लोगों को तो बेवजह फंसाने का काम किया गया है. जिस समुदाय की ओर से पथराव करने का काम किया गया था उनका तो नामजद आरोपियों में नाम ही नहीं है. सिर्फ दूसरे समुदाय के लोगों को ही इसमें घसीटने का काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबूलाल पहुंचे शहर, गरमाने लगी राजनीति