जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले के झारखंड और ओडिशा के तिरिंग बॉर्डर के चेकनाका पर चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को पुलिस टीम की ओर से 11.16 लाख रुपये नकदी की बरामदगी की गई है. इसके पहले भी जिले कमलपुर थाना क्षेत्र में लगाए गए चेकिंग अभियान के दौरान साढ़े 5 लाख रुपये की बरामदगी एक कार से की गई थी.
नकदी को बाइक से ही ढोया जा रहा था. इस दौरान 6 बाइक पर लोग सवार थे और बाइक पर कई बैग और थैला भी टंगा हुआ था. बाइक सवारों को लगा था कि पुलिस टीम उसकी जांच नहीं करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सभी बाइक को भी पुलिस की ओर से बरामद कर लिया गया है.
चेकिंग के दौरान नकदी देख होश उड़े
चेकिंग अभियान के दौरान नकदी देख पुलिस टीम के होश उड़ गए. उन्हें इसकी आशंका ही नहीं थी कि ऐसा भी हो सकता है. इसके बाद पुलिस की ओर से सभी नकदी को बरामद कर लिया गया. इसके तत्काल बाद वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई. पकड़ाए लोगों ने कहा कि वे पावरोटी बेचते हैं और उसी कमाई को लेकर ओडिशा और बंगाल जा रहे थे. अब पुलिस के लिए यह जांच का विषय बना हुआ है.
एसएसपी ने की खबर की पुष्टी
ओडिशा के तिरिंग बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान 11.16 लाख रुपये नकदी बरामदगी की पुष्टी एसएसपी किशोर कौशल ने भी कर दी है. उन्होंने चेकनाका पर काम करने वाली पुलिस टीम को इसी तरह से अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने की अपील की.