पूर्वी सिंहभूम : कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में अज्ञात चोरों ने देर रात घर के समीप के नीम के पेड़ के सहारे छत के रास्ते नीचे उतरा और घर के सारे लॉकरों को तोड़कर 25 लाख रुपये मूल्य की डायमंड के रिंग और गहने की चोरी कर ली. घटना के संबंध में मो. नसीम अख्तर ने बताया कि एक सप्ताह पहले मेरे पुत्र शोएब अख्तर जो रुंगटा माइंस में सिविल इंजीनियरिंग का कार्य करते हैं, उनकी शादी हुई थी. बेटा और बहू केरल में हनीमून मनाने गए हुए हैं. मैं अपने ओड़िशा के रायरंगपुर ससुराल गया हुआ था. इस बीच घर खाली था. शादी में मेरी दो बेटी, बहू, बेटा और मेरी पत्नी का गहना लॉकर में था. कुल मिलाकर एक डायमंड के रिंग सहित 25 लाख रुपये मूल्य के गहने की चोरी हुई है.
खोजी कुत्ते से जांच
घटना की सूचना थाना को दी गई. इसके बाद कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं खोजी कुत्ते की मदद से छानबीन शुरू की. थाना प्रभारी टीम बनाकर छापामारी कर रहे हैं. मो. नसीम अख्तर ने कोवाली थाने में लिखित शिकायत करते हुए 25 लाख की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने जांच कर चोरों पर कारवाई की भी मांग की है.