जमशेदपुर : जिले की पुलिस की ओर से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगाए गए चेकनाका से आए दिन रुपये की जब्ती हो रही है. कुछ इसी तरह का एक मामला गुरुवार को जिले के गुड़ाबंदा चुआसोल चेकनाका से सामने आया है. यहां से पुलिस की ओर से वाहनों की जांच के दौरान कुल 98,480 रुपये जब्त किए गए हैं.
