पूर्वी सिंहभूम : पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन गांव के महाकालेश्वर मन्दिर प्रांगण में महेश्वर भगत और गांव के युवाओं के तत्वावधान में धूमधाम के साथ मानव कल्याण के लिए रुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. क्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्राह्मण संतोष ठाकुर एवं बबलु ठाकुर के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा की गई. मौके पर उपस्थित मंदिर समिति के अध्यक्ष जहरी सिंह मुंडा ने कहा श्रावण मास में पूरे विश्व के कल्याण के लिए रूद्र पूजा एवं रुद्राभिषेक करना क्षेत्र के लिए अति फलदाई होता है. रूद्र पूजा भारत की एक प्राचीन पद्धति है. इसका अनुशरण युगों-युगों से किया जा रहा है.
सावन में शिव स्तुति की विशेष महत्व है. पूरा सावन महीना शिव की आराधना के लिए है. इस समय भगवान शिव के रूद्र रूप की पूजा और रुद्राभिषेक करने एवं उसमें शामिल होने मात्र से ही सभी कष्टों का निवारण होता है. पंडित कहते हैं जब वैदिक मंत्रों का जाप होता है. तब वह पूरा वातावरण को बड़े स्तर पर परिवर्तन लाता है.
मानव कल्याण उद्देश्य
समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मानव कल्याण, समाज में शांति बनाए रखना और क्षेत्र के सुख-समृद्धि के साथ वातावरण की शुद्धि करना है.
उमड़ी थी भीड़
क्षेत्र में पहली बार रुद्राभिषेक का कार्यक्रम के कारण वहां काफी भीड़ देखी गई. कार्यक्रम गुरु पूजा से प्रारंभ होकर शिव स्तुति भजन, प्रसाद ग्रहण के साथ संपन्न हुआ.
इनका रहा सक्रिय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश्वर भगत, विद्याधर मंडल, शिवराम मंडल राजेश भगत, कानुराम भगत, प्रणव सिंह मुंडा, बबलु सिंह मुंडा, घासीराम पात्र, सूरज साव, त्रिनाथ मंडल, करण मुंडा, चंदना मंडल आदि ने योगदान दिया.