आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाइप चौक के पास बालू कारोबारी सुजय नंदी की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बुधवार की सुबह जैसे ही हत्या की खबर परिजनों को मिली तो वह लोग सड़क पर उतर आए वही मांझी टोला के ग्रामीण भी उनके समर्थन में वहां पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क पर प्रदर्शन किए जाने के कारण आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सड़क पूरी तरह से जाम हो गया। दोनों और से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का भी प्रयास किया परंतु लोग इतने आक्रोशित थे कि नहीं माने। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क पर मौजूद हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि आज सुबह दो की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने बालू कारोबारी सुजय नंदी की गोली मारकर हत्या कर दी है।
आश्वासन के बाद हटे लोग
इधर, जाम के लगभग एक घंटे बाद मौके पर एसडीपीओ राकेश रंजन और अंचलाधिकारी धनंजय राय पहुंचे। काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग वार्ता को तैयार हुए। इस दौरान मृतक के परिजनों ने इस घटना के मुख्य अभियुक्त कृष्णा गोप पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं उस पर जितने भी आपराधिक मामले दर्ज है उसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवा कर उसे सजा दिलाए जाने की भी मांग रखी। यहां मृतक सुजय नंदी के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी मांग की गई। सभी मांगों पर जल्द से जल्द सुनवाई का आश्वासन दोनों अधिकारियों ने दिया, इसके बाद लोग सड़क से हटे। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क से हटे तब जाकर सड़क पर आवागमन सामान्य हो सका।