पूर्वी सिंहभूम : पोटका प्रखंड सभागार में पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, वार्ड पार्षद, उप मुखिया आदि को सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षक अभिषेक सरदार, अमृत माझी द्वारा दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर एक टीम का गठन कर 2025-26 के लिए योजना तैयार की जाएगी. इसको लेकर टीम द्वारा गांव में जाकर ग्राम विकास योजना को तैयार करने का काम करेंगे.
गांव के विकास का होगा खाका तैयार
इसके तहत ग्रामीणों की ओर से ग्राम सभा में लिए गए योजनाओं को सबकी योजना सबका विकास के तहत लेना है. पंचायत और गांव का विकास करना है. गांव को प्रखंड, जिला और राज्य स्तर तक जोड़ना है. उपस्थित लोगों को डिजिटल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक अभिषेक सरदार ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है. इसके तहत प्रशिक्षण लेकर गांव स्तर पर योजनाएं तैयार होंगी, इसके बाद गांव के विकास का खाका तैयार किया जाएगा.