JHARJHAND NEWS : जमीन घोटाला में जहां पहली गिरफ्तारी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की हुई थी वहीं मामले में मंगलवार को तीसरी गिरफ्तारी मो. सद्दाम की हुई है. ईडी की ओर से गिरफ्तार सद्दाम पर आरोप है कि हेमंत सोरेन की कब्जे वाली जमीन के कागजातों में मो. सद्दाम ने ही हेरा-फेरी की थी.
पहले से ही दूसरी जमीन घोटाला में जेल में बंद है सद्दाम
सद्दाम के बारे में बताया गया है कि वह पहले से ही दूसरी जमीन घोटाला के मामले में जेल में बंद है. अब ईडी की ओर से उसे दूसरे जमीन घोटाला में गिरफ्तार किया गया है. सद्दाम पर आरोप है कि उसने 8.86 एकड़ जमीन से संबंधित फर्जी लैंड रिकॉर्ड रखे हुए है.
31 जनवरी को हुई थी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी 31 जनवरी 2024 को हुई थी. गिरफ्तारी के पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे जैसे ही सीएम आवास पर पहुंचे थे कि ईडी की ओर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके पहले ईडी की ओर से उनसे लंबी पूछताछ भी की गई थी.