मुसाबनी : सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन सुरक्षा से संबंधित क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया. इसमें सभी यूसील के पदाधिकारी और कामगारों के बीच क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया. कामगारों ने क्विज का जवाब देने का प्रयास किया.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खान प्रबंधक रोहित कुमार, सुरक्षा अधिकारी सुखदेव दे, प्रशासनिक पदाधिकारी जीवी एनएस राधाकृष्णन, माइनिंग फोरमैन कन्हाई कर्मकार, हरीश सिंह , फिजिक्स विभाग के बी चक्रबर्ती, मैकेनिकल विभाग से कौस्तव सेन, अरुण दास, इलेक्ट्रिकल विभाग से डीएन बोस, सर्वे विभाग से पीयूष साव मौजूद थे. इस बार के सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह में सभी कामगार उत्सुकता के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.