नयी दिल्ली : दिल्ली मे हुई साक्षी मर्डर केस में पुलिस अब आरोपी साहिल का साइको इनालिसिस टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. घटना के बाद ही पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसे रिमांड पर लिया गया था. अब पुलिस साइको एनालिसिस टेस्ट के जरिये यह जानने का प्रयास करेगी कि आखिर उसने इस तरह का जुर्म क्यों किया.
इसे भी पढ़ें : रांची लव जिहाद- हर दूसरे दिन देता है जान से मारने की धमकी
कई पहलुओं का खुलासा होने की उम्मीद
साक्षी मर्डर केस मे आरोपी का अगर साइको एनालिसिस टेस्ट होता है तो कई पहलुओं पर से पर्दा उठ सकता है. इस टेस्ट से उसका व्यवहार, उसकी समझ, उसकी आदतें, उसका रूटीन कार्यक्रम, उसका मकसद क्या है. आदि की जानकारी पुलिस को मिल सकेगी. टेस्ट के दौरान आरोपी को आमने-सामने बैठाकर सवाल पूछे जाते हैं.
नार्को टेस्ट से बिल्कुल अलग है साइको एनालिसिस टेस्ट
साक्षी मर्डर केस के पहले श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का भी साइको इनालिसिस टेस्ट का पुलिस की ओर से सहारा लिया गया है. साइको एनालिसिस टेस्ट यानी पेट टेस्ट वैसे तो मर्डर केस में बहुत ज्यादा कॉमन नहीं है. आम लोग नार्को टेस्ट के बारे में सुन चुके हैं, लेकिन साइको एनालिसिस टेस्ट उनके लिये बिल्कुल ही अलग होगा. लाई डिटेक्टर टेस्ट भी इस तरह की वारदातों में अक्सर किया जाता है.
ऐसे की थी बेहरमी से हत्या
दिल्ली के शाहबाद डेयरी के पास 27 मई की रात के 10 बजे के आस-पास साक्षी की हत्या उसके प्रेमी साहिल ने चाकू गोदकर और पत्थर से कूचकर कर दी थी. घटना के समय साक्षी एक जन्मदिन की पार्टी में शरीक होने के लिये घर से निकली ही थी कि उसकी हत्या कर दी गयी. बेरहमी से की गयी हत्या में उसने पहले तो चाकू का सहारा लिया था. चाकू से उसने साक्षी के सिर पर कई वार किये थे. इसके बाद उसने छह बार पत्थर से उसके सिर पर हमला किया था. थोड़ी देर के बाद वह यह देखने पहुंचा था कि कहीं वह जीवित तो नहीं है. इसके बाद फिस उसने एक पत्थर सिर पर मारा और फिर वहां से चला गया था. पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर से उसी रात गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ें : मॉल के लूक पर बनेगा जमशेदपुर का पुलिस मुख्यालय