चाईबासा : सेल की मेघाहातुबुरु खादान प्रबंधन के तत्वाधान में सीएसआर योजना के तहत हॉकी फीडर अकादमी मैदान में दो दिवसीय चौथा पूर्व औलम्पियन स्व. जयपाल सिंह मुंडा हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। सेल के सीजीएम आरपी सेलबम और डीएसपी हीरालाल रवि ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। साथ ही खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच टाटा अकादमी बंदगाँव एंव मेघाहातुबुरु (ए) के बीच खेला गया जिसमें टाटा अकादमी ने मेघाहातुबुरु ए को 1-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। खिलाडि़यों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा की हम हॉकी खिलाडि़यों को मंच प्रतिवर्ष प्रदान करते हैं ताकि यहाँ से खेलकर खिलाड़ी स्व. जयपाल सिंह मुंडा या उनसे भी बेहतर खिलाड़ी बन देश का नाम रौशन करें। विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ डा. हीरालाल रवि ने कहा कि सेल का सीएसआर विभाग सारंडा क्षेत्र में खेल का बढा़वा हेतु तमाम प्रकार के खेलों का आयोजन कर खिलाडि़यों को आगे बढा़ने का कार्य में लगी है। खेल भावना व अनुशासन से सभी खिलाड़ी खेलें। इस प्रतियोगिता में बारह टीमें भाग ले रही है जिसमें मेघाहातुबुरु, बंदगाँव, मुरहू, काल्टा, झीरपानी, खुंटी एवं आनंदपुर की टीमें शामिल हैं।