ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : झारखंड मौसम विभाग की ओर से दिन के 3 बजे ही चेतावनी दी गई थी कि शाम 6 बजे के भीतर पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में तेज हवा के साथ बारिश होगी. इस बीच शाम 4.30 बजे से लेकर शाम के 5.30 बजे तक तेज हवा के झोंकों के साथ साकची, बिष्टूपुर, हरहरगुट्टू, स्टेशन एरिया, आदित्यपुर आदि जगहों पर झमाझम बारिश हुई. वहीं गोलमुरी, सोनारी और सुंदरनगर में धूप खिली हुई थी. गोलमुरी में हल्की बारिश भी हुई थी, लेकिन लोगों को पता तक नहीं चला.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : बिरसानगर में 60 लाख की चोरी, थाने पर प्रदर्शन
सुंदरनगर-गोलमुरी में बूंदा-बांदी
सुंदरनगर की बात करें तो वहां के रहने वाले भाजपा के युवा नेता संजय दास ने बताया कि शाम को हल्की बारिश हुई थी, लेकिन सड़क ने तुरंत सोख लिया. वहां पर शाम 5 बजे से ही धूप खिली हुई थी. हल्की ही धूप थी, लेकिन लोगों को लग रहा था कि शायद और बारिश होगी. इसी तरह से गोलमुरी ईलाके में भी हल्की बारिश ही हुई. ठीक इसी तरह से पटमदा ईलाके में भी हल्की बारिश हुई है. गर्जन का वहां पर नामोनिशान नहीं था.

सोनारी में उड़ रही थी धूल
इधर सोनारी ईलाके की बात करें तो वहां पर सड़कों पर धूल उड़ रही थी. वहां के लोगों को फोन करने पर पता चला कि वहां पर न तो बारिश हुई और न ही गर्जन की ही आवाजें आई है.

हरहरगुट्टू में झमाझम बरसा बदरा
हरहरगुट्टू की बात करें तो वहां के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह समाजसेवी जितेंद्र यादव से बात करने पर पता चला कि उस ईलाके में झमाझम बारिश हुई है. सड़कों पर बारिश का पानी देखा गया. इसी तरह से टाटानगर स्टेशन ईलाके में भी झमाझम बारिश हुई.

आदित्यपुर में आंधी-तूफान के साथ बारिश
आदित्यपुर ईलाके की बात करें तो वहां पर आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. शाम 4.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक आंधी चली और बारिश हुई. ऐसा लग रहा था मानो पेड़ तक उखड़ जाएंगे. आंधी के कारण लोगों ने अपने घर के खिड़की और दरवाजे तक बंद कर लिए थे. कुछ ईलाके से पेड़ की डाली उखड़ने की भी खबर है.
