Jamshedpur : साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किंग स्थल से सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली के आरोप में पकड़े गए तीन लोगों को पुलिस ने थाना से ही छोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को भाजमो का एक प्रतिनिधमंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा और एसएसपी को एक शिकायत पत्र सौंप कर साकची थाना के खिलाफ शिकायत की। एसएसपी डा. एम तमिल वणन को सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि विधायक सरयू राय के नेतृत्व में सोमवार की सुबह करीब सात बजे भाजमो नेताओं ने ग्रामीण सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली करने वालों को पकड़ा था। पार्किंग ठेकेदार की मिलीभगत से बाजार में सब्जी दुकानदारों से वसूली करने वाले कुणाल, कल्लू व सलीम नामक तीन युवकों को दबोचा गया था। दुकानदरों ने भी इनकी पहचान भी की थी, तो खुद इन तीनों ने भी वसूली करने की बात स्वीकार की थी। बाद में साकची थाना इन्हें पकड़कर ले गई, लेकिन बाहरी दबाव में आकर इन्हें छोड़ दिया गया। ऐसे में इस बात की आशंका बनी हुई है कि ये दोबारा सब्जी विक्रेताओं को डरा-धमकाकर वसूली करेंगे। लिहाजा एसएसपी से आग्रह है कि मामले पर उचित कार्रवाई कर अवैध वसूली को बंद कराया जाए। मालुम हो की विधायक सरयू राय की अगुवाई में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेताओं ने तीन आरोपितों को रंगेहाथ वसूली करते पकड़ा था। भाजमो ने इन्हें साकची थाना के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन सोमवार शाम को ही छोड़ दिया गया जिससे भाजमो में आक्रोश व्याप्त है।