नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके के शाहबाद डेयरी के पास रविवार की रात हुई नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को दो दिनों के बाद दो दिनों की रिमांड पर ले लिया है. आरोपी साहिल खान की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर से की गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वहां अपने एक रिश्तेदार के यहां जाकर छिपा हुआ था. मोबाइल स्वीच ऑफ होने के बाद भी पुलिस ने उसे 18 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ 3 को दबोचा
परिवार के लोग कर रहे फांसी की सजा देने की मांग
सनकी साहिल खान किस तरह का सनकी है इसका खुलासा सीसीटीवी कैमरा ही कर रहा है. साहिल ने जिस बेरहमी से प्रेमिका साक्षी की हत्या की है उससे पूरा देश दंग है. वीडियो फुटेज और अबतक की सच्चाई सामने आने के बाद लोग इसे लव जिहाद भी बता रहे हैं. साहिल अपने हाथ में कलावा बांधे हुये हैं. कहीं ऐसा तो नहीं की उसने अपना धर्म छिपाकर साक्षी को फांसा था और जब सच्चाई सामने आ गयी तब साक्षी ने उससे पीछे छुड़ा लिया था.
पुलिसिया व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
साक्षी की मर्डर जिस तरह से की गयी है उससे दिल्ली में पुलिसिया व्यवस्था पर भी लोग सवाल उठाने लगे हैं. आखिर बीच सड़क पर साक्षी की चाकू गोदकर और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी जाती है, लेकिन राहगीर अपना मुंह तक नहीं खोलते हैं. किसी को भी नाबालिग लड़की को देखकर दया नहीं आयी. दिल्ली के लोग कैसे निर्दयी हो गये हैं. इसका सीसीटीवी फुटेज ही खोल रहा है.
महिला आयोग ने भी खड़े किये हैं सवाल
साक्षी मर्डर केस में महिला आयोग की ओर से भी कई सवाल खड़े किये गये हैं. उनकी ओर से पुलिसिया व्यवस्था पर उंगली उठायी गयी है. आखिर कैसी व्यवस्था है. आम लोगों के सामने ही नाबालिग लड़की की हत्या कर दी जाती है और पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं मिल पाती है. गनिमत है कि मौके पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, अन्यथा घटना की सच्चाई पर भी परत बैठ जाती.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू रद्द, यात्री हल्कान