नयी दिल्ली : नयी दिल्ली में 27 मई की रात हुई साक्षी हत्याकांड में पुलिस को पूछताछ में साहिल ने बताया है कि उसकी साक्षी के साथ पिछले एक साल से दोस्ती थी. दोस्ती के दौरान दोनों काफी घुल-मिल गये थे. हत्या की घटना के ठीक एक दिन पहले भी साक्षी और साहिल के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद साहिल ने देख लेने की भी धमकी दी थी. घटना के समय साक्षी अपनी सहेली नीतू के घर पर 10 दिनों से रह रही थी. नीतू के घर पर रहने का मुख्य कारण यह था कि वह जब भी वह परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर नाराज हो जाती थी, तब अपनी सहेली नीतू के घर पर ही जाकर सहारा लेती थी.
घटना की रात साक्षी के घर पर जाकर नीतू ने ही सूचना दी थी कि साहिल ने उसकी हत्या कर दी है. इसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे और साथ में पुलिस भी पहुंची थी. साहिल की रिमांड की अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है. इसके बाद दिल्ली पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेजेगी.
बड़ी बेरहमी से साहिल ने की थी साक्षी की हत्या
27 मई की रात साहिल खान ने साक्षी की हत्या बड़ी बेरहमी से की थी. हत्या की घटना को उसने चाकू और पत्थरों से अंजाम दिया था. पहले तो उसने साक्षी पर चाकू से 40 से अधिक बार वार किया था. इसके बाद उसपर पत्थर से 7 बार हमला किया था. इस बीच उसने लात और घूसे का भी इस्तेमाल किया था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण मामले का खुलासा हो सका है और आरोपी को भी पुलिस ने समय पर ही गिरफ्तार कर लिया था.
तमाशबीन बने हुये थे दिल्लीवाले
घटना को ठीक सड़क पर ही अंजाम दिया जा रहा था, लेकिन राहगीर बिल्कुल ही तमाशबीन बने हुये थे. किसी ने भी नाबालिग लड़की साक्षी को बचाने तक का प्रयास नहीं किया. इसका खुलासा सीसीटीवी कैमरे से हुआ है. बदलते समय पर लोग कितने मतलबी हो गये हैं साक्षी हत्याकांड के बाद ही इसका आभास हो रहा है.