नयी दिल्ली : नयी दिल्ली प्रीत विहार कॉलोनी की रहनेवाली साक्षी की मौत रविवार की सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट का झटका लगने से हो गयी थी, लेकिन घटना में उसके दो बच्चों की जान बच गयी थी. घटना के समय वह चिल्लाकर कह रही थी कि बच्चों को कोई दूर हटाओ. इस बीच दोनों बच्चे बाल-बाल बच गये. साक्षी को इसका भान नहीं था कि वह हिमाचल प्रदेश की यात्रा के लिये निकली तो है, लेकिन नयी दिल्ली स्टेशन तक ही वह यात्रा कर सकेगी.
