नयी दिल्ली : नयी दिल्ली प्रीत विहार कॉलोनी की रहनेवाली साक्षी की मौत रविवार की सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट का झटका लगने से हो गयी थी, लेकिन घटना में उसके दो बच्चों की जान बच गयी थी. घटना के समय वह चिल्लाकर कह रही थी कि बच्चों को कोई दूर हटाओ. इस बीच दोनों बच्चे बाल-बाल बच गये. साक्षी को इसका भान नहीं था कि वह हिमाचल प्रदेश की यात्रा के लिये निकली तो है, लेकिन नयी दिल्ली स्टेशन तक ही वह यात्रा कर सकेगी.
साक्षी के दोनों बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद से ही बाहर घुमने जाने की जिद कर रहे थे. इस कारण से ही साक्षी ने घुमने का प्लान बनाया था. पहले तो कार से घुमने की योजना बनायी थी, लेकिन बाद में ट्रेन से जाने का फैसला लिया.
वंदे भारत एक्सप्रेस पर नहीं कर सकी यात्रा
टीचर की नौकरी करनेवाली साक्षी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर अपने दोनों बच्चों के साथ पहली बार यात्रा करनेवाली थी, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया. बच्चे भी बाहर जाने को लेकर काफी खुश थे.
स्टेशन पर यात्रियों की हो पूरी सुरक्षा
साक्षी की घटना के बाद से रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है. सभी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. खासकर रेल मंडल के डीआरएम और सीनियर डीसीएम रैंक के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. अगर स्टेशन के भीतर और बाहर किसी तरह की कमी है तो उसे यथाशीघ्र दूर करने के लिये कहा गया है.
कैसे गयी थी जान
साक्षी आहूजा की जान स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में सड़क किनारे लगे बिजली खंभे से हो गयी थी. बारिश का पानी सड़क पर जमा होने के कारण वह बचकर किनारे-किनारे चल रही थी. इस बीच ही पैर फिसलने पर उसने बचने के लिये बिजली खंभा को पकड़ लिया था. उसे पता नहीं था कि बिजली खंभा करंट दौड़ रही है और वह इसकी चपेट में आ गयी थी.