जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू का कहना है कि देश में आम चुनाव के मद्देनजर फिलवक्त आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा पूर्व घोषित 7 अप्रैल 2024 के भारत बंद, रेल रोड चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से सालखन मुर्मू ने भारत के राष्ट्रपति को दी है. 4 जून 2024 के बाद इसपर पुनर्विचार कर आंदोलन की घोषणा की जाएगी. 7 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग में पेंच बरकरार, सिर पर सवार है चुनाव
सरना की आबादी है 50 लाख
प्रकृति पूजक आदिवासियों को अविलम्ब सरना धर्म कोड प्रदान किया जाए. 2011 की जनगणना के आलोक (सरना 50 लाख बनाम जैन 44 लाख) में हमें संविधानमूलक धार्मिक आजादी प्रदान की जाए. चूंकि हम हिंदू, मुसलमान, ईसाई आदि नहीं हैं. हमारा जबरन धर्मांतरण बंद किया जाए.
