जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला तड़ीपार अपराधी सलमान को आज सीतारामडेरा की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर उसके आवास से ही गिरफ्तार कर लिया है. सुबह हुई गिरफ्तारी के दौरान परिवार के लोगों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोचा और सीधे थाने पर लेकर चली गई. गिरफ्तार के बाद सलमान की मां संगीता खालको ने कहा कि मेरा लाल घर पर कपड़ा लेने के लिए आया हुआ था. तभी पुलिस ने पकड़ लिया.
मुखबिरों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस टीम
सलमान के घर पर आने की जानकारी पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से मिली थी. इसके बाद ही पुलिस टीम तत्काल उसके आवास पर पहुंच गई थी. इस बीच पुलिस ने पूरे आवास को घेर लिया था और आसानी से सलमान को घर से ही गिरफ्तार कर लिया.
15 दिसंबर को आवास पर हुई थी फायरिंग
सलमान के भालुबासा आवास पर 15 दिसंबर को फायरिंग हुई थी. अभी दो दिनों पूर्व ही इस मामले में पुलिस ने शोहराब उर्फ लालबाबू को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने पारडीह बस्ती पुल के नीचे से 7.65 बोर की एक पिस्टल भी बरामद किया था. मामले में पुलिस ने पूर्व में डाबर गिरोह के शादिक खान उर्फ कुबड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी.
सलमान की मां ने क्या कहा
बेटे की गिरफ्तार के बाग सलमान की मां संगीता खालको ने कहा कि बेटा तड़ीपार के दौरान रांची और कोलकाता में रह रहा था. उसके पास पेट भरने के लिए पैसे नहीं थे और कपड़े भी नहीं थे. इस कारण ही वह आज सुबह ही घर पर आया हुआ था. वह अभी स्नान करने के लिए गया ही था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
टाल-मटोल करती रही पुलिस
सलमान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम के मुखिया से संपर्क करने पर उनका साफ जवाब था कि उनकी ओर से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. वे किसी दूसरे काम से आए हुए थे.