सरायकेला-खरसावां : लॉकडाउन में सड़कों पर पसरा रहा सनाटा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह एवं लॉक डाउन के नौवें दिन भी सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में असर दिखा। शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बाद सड़के विरान हो गई तथा सड़कों पर सनाटा पसर गया। चांडिल मुख्य बाजार, चांडिल डैम रोड एवं चौका स्थित एनएच 33 पर दोपहर दो बजे के बाद सभी दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हो गए। दोपहर दो बजने के बाद पुलिस सड़क पर उतरी तथा लॉकडाउन के पालन करने को सुनिश्चित कराया। दोपहर दो बजे के बाद सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आया। चौका में लॉक डाउन का अनुपालन कराने को लेकर पुलिस ने गश्ती किया तथा बगैर मास्क के सड़क पर घूम रहे लोगों को फटकार लगाई। चांडिल मुख्य सड़क पर हमेशा गहमा- गहमी रहने वाला आज विरानी छाई हुई थी। चारों तरफ सड़कों एवं गलियों में सनाटा पसरा हुआ था। लोग घरों मे ही दुबके रहे। सुबह में भी कोरोना संक्रमण के कारण काफी कम संख्या में लोग सड़क एवं घरों से बाहर निकल रहे है।