रांची : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हो रहे लगातार हमले और उनके मानवाधिकार के हनन के खिलाफ सर्व सनातन समाज मंगलवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा. वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे के मौके पर सर्व सनातन समाज रांची के मोराबादी मैदान में अपने विचारों का आदान-प्रदान करेगा. उसके बाद शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए राज भवन पहुंचेगा.
बांग्लादेश सरकार तक पहुंचाएंगे आवाज
ज्ञापन के माध्यम से सर्व सनातन समाज अपनी चिताओं से राज्यपाल को अवगत कराएगा. समाज के विनोद कात्यायन ने कहा कि आंदोलन के माध्यम से बांग्लादेश सरकार तक आवाज पहुंचने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय दास प्रभू को देशद्रोह के मामले में जेल में डाल दिया गया है. समाज इसका विरोध करता है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में बारिश के बाद ठंड का पारा चढ़ा