सरायकेला : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में सरायकेला नगर पंचायत के 37 सफाई कर्मी तथा कुछ अनुबंध कर्मियों ने सेवा नियमित करने समेत कुल 6 मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
सोमवार की सुबह से ही सभी कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय के बाहर मुख्य गेट पर हड़ताल पर डटे हुए हैं. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष दीपक मुखी ने बताया कि कई बर्षों से हुए मानदेय के आधार पर कार्य कर रहे हैं परंतु अब उनकी सेवा नियमित किया जाए. निकाय कर्मियों का वेतन भुगतान के लेकर सरकार अपने स्तर से राशि का आवंटन निर्गत करें. सेवानिवृत होने वाले कर्मियों का तमाम तरह की सुविधा और सेवा निवृत लाभ सरकार के कोष से किया जाए. इसके अलावा निकाय निगम में उच्च पदों पर निकाय कर्मियों से प्रोन्नति प्रदान किया जाए. आउटसोर्सिंग का मजदूरी भुगतान सरकार अपने स्तर से करते हुए भ्रष्टाचार को समाप्त करें, जीवन बीमा का लाभ सभी निकाय कर्मियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि इन मांगो पर जब तक विचार नहीं होती है तब तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी.