जमशेदपुर : रविवार से पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के दौरान आदित्यपुर माझी टोला का संजय सरकार डबल मर्डर का राज खोल रहा है. हालाकि वह खुलकर कुछ नहीं बता रहा है, लेकिन जितना उसने बताया है उसके माध्यम से पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
डबल मर्डर का मुख्य साजिशकर्ता चांडिल के चौड़ा का रहनेवाला चौड़ा राजू और कादिर के बारे में भी पुलिस जानकारी हासिल करने में जुटी है. हालाकि दोनों के सही ठिकाने का पता पुलिस नहीं लगा पा रही है. रिमांड में पूछताछ के दौरान पुलिस को लग रहा है कि सफलता हाथ लगेगी.
घटना को अंजाम देकर पड़ोसी जिले में छिप रहे बदमाश
जमशेदपुर में ऐसी कई घटनाएं घटी है जिसमें पड़ोसी जिले के बदमाशों का हाथ रहता है. वे घटना को अंजाम देकर आसानी से पड़ोसी जिले में जाकर छिप जाते हैं. घटना के बाद पुलिस शहर में ही बदमाशों की टोह लेती रहती है और समय बीत जाने के बाद भी कुछ हाथ नहीं आता है.
8 दिसंबर को टांडा और रामदेव को मारी गई थी गोली
चौड़ा राजू गैंग के सदस्यों ने 8 दिसंबर को मानगो के आजादनगर रोड नंबर 16 में गैंगस्टर सज्जाद उर्फ टांडा को गोली मारी थी. थोड़ी देर में टाइगर मोबाइल के रामदेव और निर्मल मौके पर बाइक से पहुंच गए थे. इस बीच दोनों ने बदमाशों को दबोच लिया था, लेकिन इसी बीच ही एक बदमाश ने रामदेव को सीने पर गोली मार दी थी. घटना के बाद रामदेव की इलाज के दौरान शाम को टीएमएच में मौत हो गई थी.
मामले पर सीएम तक की है नजर
पूरे मामले में सीएम तक की नजर डबल मर्डर पर टिकी हुई है. सीएम हेमंत सोरेन ने भी मामले का समय पर उद्भेदन करने को कहा है. घटना के बाद एसएसपी भी पूरी नजर रखे हुए हैं.