रांची : राजधानी रांची में रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ पत्रकार वार्ता में लोगों को फैटी लीवर की समस्या से बचने और सुझाव के साथ उपचार दिलाए जाने के विषय पर जानकारी साझा की. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए फैटी लीवर मुक्त रांची अभियान की शुरुआत होने जा रही है.
देश के लिए एक मॉडल बने रांची लोकसभा
रांची लोकसभा क्षेत्र पूरे देश के लिए एक मॉडल बने. यह मेरा प्रयास है. फैटी लीवर के मामले में भारत की समस्या गंभीर होती जा रही है. आने वाले दिनों में एक महामारी का रूप धारण करेगी. यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है. इसको लेकर हमने रांची के लोगों के लिए फैटी लीवर से बचने के लिए विश्व प्रसिद्ध लीवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके सरीन के समक्ष सदर अस्पताल रांची के साथ मिलकर रांची में काम करने का प्रस्ताव रखा था. इस आलोक में उन्होंने रांचीवासियों को निःशुल्क फैटी लीवर की स्क्रीनिंग पर अपना समिति दे दी है.
वयस्कों की स्क्रीनिंग की योजना
आईएलबीएस और सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में रांची में अप्रैल माह से फैटी लीवर की निःशुल्क स्कैनिंग शुरू की जाएगी. इस कार्यक्रम के तहत 18 से अधिक आयु के सभी वयस्कों की स्क्रीनिंग की योजना है. चार मोबाइल वैन के माध्यम से फैटी लीवर की स्क्रीनिंग होगी. हर गाड़ी में सबसे अत्याधुनिक मशीन लगी हुई है. प्रथम चरण में मोटे, उक्त रक्तचाप एवं उच्च जोखिम वाले लोगों की स्क्रीनिंग निःशुल्क की जायेगी. मोबाइल वैन आधारित स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा.