सरायकेला खरसावां : जिले में 108 एम्बुलेंस का परिचालन करने वाले 73 कर्मचारी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उनके हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर हडकंप मच गई है. सरायकेला- खरसावां जिला ही नहीं पूरे झारखंड में सम्मान फाउंडेशन को 108 एम्बुलेंस को संचालित करने की जिम्मेदारी सौंप गई थी पिछले फरवरी माह में स्वास्थ्य विभाग एवं सम्मान फाउंडेशन के बीच एमओयू हुई थी. जिले में कुल 19 एम्बुलेंस सम्मान फाउंडेशन के हवाले किया गया था. इसमें मात्र चार एंबुलेंस ही रनिंग कंडीशन में है.
ढाई माह से नहीं मिल रहा मानदेय
108 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि पिछले ढाई महीना से उन्हें मानदेय नहीं मिला है. 19 में से केवल चार एंबुलेंस ही रनिंग कंडीशन में है. बाकी एम्बुलेंस मेंटेनेंस के अभाव में ब्रेकडाउन कंडीशन में हैं. कर्मचारियों ने बताया है कि एम्बुलेंस ब्रेकडाउन अवस्था में कई बार एंबुलेंस मेंटेनेंस के संबंध में भी कहा गया है. सम्मान फाउंडेशन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एंबुलेंस चालक मनोरंजन महतो ने बताया कि एंबुलेंस में एक भी इक्विपमेंट नहीं दिया गया है. उन्हें राहत- बचाव के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कर्मचारियों ने सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सोंपा है. कहा है कि जो एंबुलेंस फिलहाल चल रही है वह भी खराब कंडीशन में है. कभी भी दुर्घटना घट सकती है. फर्स्ट एड प्राथमिक उपचार ऑक्सीजन जैसे आवश्यक समान भी एंबुलेंस में नहीं है. इन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए. कर्मचारियों को बिना किसी जॉइनिंग लेटर पर कार्य कराया जा रहा है. उन्हें मोबाइल एवं अन्य किसी प्रकार के सामग्री नहीं दी गई है.