सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में 108 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा अब ‘सम्मान फाउंडेशन’ द्वारा संचालित किए जाएंगे. जिले में कुल 16 एंबुलेंस है जो 108 राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के अधीन कार्य कर रहे हैं. इनका संचालन अब तक ईएमआरई ग्रीन हेल्थ ऑपरेशन द्वारा किया जा रहा था. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग एवं सम्मान फाउंडेशन के बीच गेस्ट हाउस मैदान में एमओयू किया गया. इस मौके पर सम्मान फाउंडेशन की ओर से ऑपरेशन मैनेजर योगेश कुमार एवं निलेश गोस्वामी जबकि पूर्व में संचालित ईएमआरई ग्रीन हेल्थ ऑपरेशन के ऑपरेशन मैनेजर सौरभ प्रसाद एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोडल पदाधिकारी डॉक्टर चंदन कुमार उपस्थित थे.
कर्मचारियों का सहयोग अनिवार्य
एमओयू के समय अपनी विविध मांगों को सम्मान फाउंडेशन के समझ रखा गया. इसपर सम्मान फाउंडेशन के ऑपरेशन मैनेजर ने कहा कि पूर्व से संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को यथावत रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा. इसमें कर्मचारियों का सहयोग अनिवार्य है. उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा है कि वे पूर्व की तरह ही कार्य करें.