सरायकेला : टाटा मुख्य मार्ग पर दुगनी के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से ऑटो चालक सहित टेंपो पर सवार मजदूरी करने जा रही 15 महिला मजदूर घायल हो गई हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह यात्री टेंपो दुगनी गांव से महिला मजदूरों को लेकर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहे साइट पर पहुंचाने सालडीह जा रहा था. इसी दौरान दुगनी के समीप एक स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में ओवरलोडेड टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.
दो महिला मजदूरों की स्थिति गंभीर
इसी क्रम में ड्यूटी जा रहे गम्हरिया के रोजगार सेवक शंकर सतपति ने स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जिसमें दो घायल महिला मजदूर सुगुन कैवर्त और शंकर कैवर्त की स्थिति चिकित्सकों ने गंभीर बताई. शेष घायल महिला मजदूरों में तारामनी, होपना गोप, सुभद्रा नायक, कल्पना गोप, कलावती गोप, फुलमनी गोप, मंगली देवी, जितनी नायक, उत्तरा नायक, दिशा नायक, रानी गोप, सुलोचना कैवर्त और टुंपा दास का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस पहुंची और टेंपो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : BOM एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद