सरायकेला : खरसावां पुलिस की तत्परता से खरसावां थाना अंतर्गत बुरुडीह में बंद पर अभिजीत प्लांट से चोरी कर ले जा रहे समान के साथ चार चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मो. जुम्मन उर्फ जुम्मन, करण बारला उर्फ बबला बारला, मोहन सिंह जामुदा व गोवर्धन डे उर्फ शुक्ला शामिल है.
रंगेहाथ पुलिस ने दबोचा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद पड़े अभिजीत प्लांट में अवैध तरीके से पांच लोग मिलकर प्लांट से स्ट्रीट लाइट के पोल को प्लांट के पीछे चहारदिवारी पार करके नदी के किनारे स्थित झाड़ियां में छिपाकर गैस कटर के सहायता से छोटे-छोटे टुकड़ों में तब्दील कर एक पिकअप वैन में लोड किया जा रहा था. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नर्सिंग मुंडा, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार एवं खरसावां कुचाई सैट एवं सशस्त्र बल मौजूद थे.