सरायकेला : जिले के एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप मंगलावर देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, उसके दो साथी घायल हो गए. घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान गम्हरिया थाना रोड निवासी 20 वर्षीय सोमचंद मार्डी के रूप में हुई है. घायलों में प्रेम हांसदा और जानू हांसदा शामिल है. मृतक के चाचा नारायण हांसदा ने बताया कि उनका भतीजा सोमचंद रात में अपने दो दोस्तों के साथ मेला देखने की बात कह कर घर से निकला था. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मेला गए थे. देर रात वापसी के क्रम में तीनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. आनन फानन में पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार सुबह सोमचंद्र मार्डी की इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक दो साल से अपने ससुराल गम्हरिया थाना मोड़ में रह रहा था. वहीं उसके दो बच्चे है. मृतक के माता-पिता चांडिल थाना क्षेत्र के नागाडीह के रहने वाले है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में युवक ने अपनी जान गंवा दी है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.