सरायकेला : सरायकेल-टाटा मुख्य सड़क पर कोलाबिरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. इस दुर्घटना में मौके पर ही बाइक पर बैठी सरस्वती देवी की मौत हो गई, जबकि उसका पति कृष्णा तांती गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका सरायकेला के सीनी थाना क्षेत्र के रेंगुडीह की रहनेवाली थी. इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के मदद से ट्रेलर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पकड लिया गया, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक कृष्णा और उसकी पत्नी को राउरकेला जाना था. वे मंगलवार की शाम पांच बजे के आसपास घर से बाइक पर टाटानगर स्टेशन के लिए निकले थे. उसी दौरान कोलाबीरा पहुंचने पर करीब साढ़े पांच बजे के आसपास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. (नीचे भी पढ़ें)
घटना में कृष्णा तांती किसी प्रकार बच गए. लेकिन सरस्वती देवी ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गई. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर, घटना को अंजाम देकर चालक ट्रेलर लेकर भागने लगा. तभी पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कोलाबीरा स्थित रेलवे अंडरब्रिज के समीप ट्रेलर को रुकवाया गया, जहां चालक मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर में बैठे खलासी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही, मृतका सरस्वती देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका पति घायल है.