सरायकेला : सरायकेला टाटा मेन रोड पर साहिबगंज मोड़ के पास एक बाइक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में खैरा डोगरा, कन्हाई बाजपेयी एवं दीनू गोप शामिल हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति सहदेव भारती को साधारण चोट लगी है. घटना शाम सात के आसपास की है. (नीचे भी पढ़ें)
बताया जा रहा है कि खैरा डोगरा एवं कन्हाई बाजपेयी दोनों छोटा कांकड़ा सरायकेला गांव के हैं. दोनों सीनी मोड़ के पास पेटुवा ढाबा में काम करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से जा रही एक बाइक पर सवार दीनू गोप एवं सहदेव भारती ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे चारों सड़क पर गिर पड़े. दीनू गोप एवं सहदेव भारती दोनों सरायकेला से गम्हरिया अपना गांव सिंह नारायणपुर लौट रहे थे. घटना में खैरा डोगरा , कन्हाई बाजपेई एवं दीनू गोप को गंभीर चोट लगी है, जबकि सहदेव भारती को आंशिक रूप से चोट लगी है.