सरायकेला : सरायकेला थाना के कोलाबीरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरकारी शराब दुकान में लगातार नकली और पानी मिलाकर शराब बेचे जाने मामले को लेकर एजेंसी के लोगों ने शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट घटना को अंजाम दिया, जिससे स्थानीय ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए और शराब दुकान को बंद करने की मांग करने लगे.
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलाबीरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरकारी शराब दुकान में शराब में पानी मिलाकर नकली शराब बेचे जाने के आरोप में एजेंसी के लोग बीते देर रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब दुकान पहुंचे. उन्होंने दुकान में कार्यरत कर्मचारियों पर नकली और पानी मिला शराब बेचने का आरोप लगाया और मारपीट करने लगे. तभी स्थानीय ग्रामीणों को इसकी भनक लगी और ग्रामीणों के पहुंचने पर एजेंसी के सभी लोग मौके से फरार हो गए, जबकि एक सफेद रंग की कार से आए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद आबकारी विभाग को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि मिलावट करने के आरोप में दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि सरायकेला जिले में इन दोनों सरकारी दुकान में मिलावटी व नकली शराब बेची जाने के कई मामले सामने आए हैं जिसमें आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई का दावा किया जाता है.
ग्रामीणों ने की शराब दुकान बंद करने की मांग
इधर, देर रात घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद आबकारी विभाग द्वारा मिलावट करने के आरोप में हिरासत में कर्मचारियों को लिए जाने के बाद उग्र ग्रामीण माने. वहीं, ग्रामीणों ने कोलाबीरा क्षेत्र से इस सरकारी शराब दुकान को बंद करने की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि शराब दुकान खोले जाने से गांव और आसपास क्षेत्र का माहौल लगातार खराब हो रहा है.