सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीते चुनाव में एनडीए प्रत्याशी रहे आजसू नेता हरेलाल महतो को सरायकेला कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हरेलाल महतो पर खनन से जुड़े एक मामले में केस दर्ज किया गया था. यह गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश पर हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने हरेलाल महतो के चालक को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, हरेलाल महतो के गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने संबंधित खबर की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर नहीं की गई है, लेकिन बताया जाता है की पूरी कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है. जिसमें आजसू नेता हरेलाल महतो और उनके चालक को गिरफ्तार किया गया है. इससे पूर्व पुलिस ने सरायकेला सदर अस्पताल में हरेलाल महतो और चालक का मेडिकल जांच करने के बाद सरायकेला जेल भेजा है.
पूर्व में भी हरेलाल महतो हो चुके हैं गिरफ्तार
