Kandra : सरायकेला जिले के कांड्रा पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स कंपनी के विस्थापितों ने आदिवासी मूलवासी विस्थापित प्रभावित स्वावलंबी समिति के बैनर तले गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. (नीचे भी पढ़ें)
आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स कंपनी की वादा खिलाफी के विरुद्ध को पांच गांवो के सैकड़ो ग्रामीणों ने गम्हरिया ब्लॉक में धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आधुनिक पावर प्लांट लगे 15 वर्ष बीत गए, लेकिन प्रबंधन द्वारा आज तक इन्हें मुआवजा और नौकरी देने की सहमति पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी की स्थापना से पूर्व जमींदारों से एक स्थाई नौकरी देने की बात कही गई थी. इसके अलावा सभी गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ -सफाई आदि की व्यवस्था स्थापित करने पर भी सहमति बनी थी, लेकिन 15 सालों में कंपनी प्रबंधन इन सभी वादों से प्रबंधन मुकर गई है.