सरायकेला : लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी को सरायकेला-खरसावां जिले में एक और तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा के पार्टी छोड़ने के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रितेश पासवान ने भी पार्टी से मोह भंग कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को सौंप गए इस्तीफा में रितेश पासवान ने जिक्र करते हुए कहा है कि पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा जबरन वर्तमान जिला कमेटी में दखल अंदाजी की जा रही है.
कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. इस्तीफा पत्र के माध्यम से इन्होंने कहा है कि प्रदेश कमेटी में रहने के बावजूद पूर्व जिला अध्यक्ष अपने नाम का सिक्का चलाना चाहते हैं. जिससे पार्टी को अंदरूनी क्षति हो रही है. आगे चलकर चुनाव में इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतान पड़ सकता है. अंदरूनी गुटबाजी और मतभेद के चलते कार्यकारी जिला अध्यक्ष रितेश पासवान ने इस्तीफा की पेशकश की.
पांच सालों से सिपाही की तरह कर रहे थे काम
बीते 5 वर्षों से ये कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के तौर पर काम करते आए हैं. पार्टी आला कमान द्वारा इन्हें जो भी जिम्मेदारियां दी गई उसका इन्होंने भरपूर निर्वहन किया. वर्तमान स्थिति को देखते हुए मजबूरन त्यागपत्र देना पड़ा है.