सरायकेला : विधानसभा चुनाव झारखंड में समाप्त होते ही आचार संहिता सोमवार से खत्म हो गया है. इधर झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना से वंचित लोगों में योजना का लाभ लेने के लिए होड़ मची है. सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड में सोमवार को बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्र से महिलाएं मंइयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंची. झारखंड में दोबारा सरकार बनाने में सहायक साबित हुई मंइयां सम्मान योजना की राशि दिसंबर से सरकार द्वारा ढाई हजार रुपये करने की घोषणा किए जाने के बाद लोगों में इस योजना के प्रति जबरदस्त आकर्षण है.
अभी नहीं खुला है सर्वर
आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही महिलाएं बड़ी संख्या में गम्हरिया प्रखंड कार्यालय पहुंची और मंइयां सम्मान योजना ना मिलने की शिकायत दर्ज कराया. प्रखंड कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि चार माह पूर्व ही कैंप में महिलाओं ने आवेदन दिए थे. स्वीकृत नहीं हुआ है. नतीजतन इन्हें एक भी सम्मान राशि प्राप्त नहीं हुई है. इधर ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा बताया गया है कि चुनाव खत्म होने के बाद फिलहाल सर्वर शुरू नहीं हुआ है जिसके चलते नए आवेदन और पुराने आवेदन की स्थिति पता नहीं चल पा रही है.