सरायकेला :जिले में विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे मुहिम में स्वास्थ्य कर्मियों, जनप्रतिनिधियों तथा समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विधायक प्रतिनिधि सानद आचार्य, डीडीसी प्रभात कुमार एवं सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया.
कार्यक्रम के दौरान पिछले एक साल में परिवार नियोजन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई जिले में अव्वल रहा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जनसंख्या जिस गति से बढ़ती जा रही है आने वाले समय में एक बड़ी समस्या बन सकती है. भारतवर्ष ने जनसंख्या वृद्धि के मामले में चीन को भी पछाड़ दिया है.
डीडीसी ने भी किया संबोधित
विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य ने कहा कि वर्तमान में चीन जनसंख्या नियंत्रण के नियमों का पालन सख्ती से कर रहा है. भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनसंख्या नियंत्रण के नियमों को सख्ती से अनुपालन नहीं कराया जा सकता है. केवल जागरूकता के माध्यम से ही जनसंख्या पर नियंत्रण हो सकती है. कार्यक्रम को डीडीसी प्रभात कुमार तथा सिविल सर्जन ने भी संबोधित किया.