सरायकेला : सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहे जागरूकता अभियान के दौरान मंगलवार को एन आर प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली. (नीचे भी पढ़ें)
कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें. उन्होंने जागरूकता रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया. विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात यह रैली वापस विद्यालय पहुंची. इस रैली में शामिल छात्रों ने सड़क सुरक्षा को लेकर नारे लगाए.